Dreams

Monday, July 19, 2010

हस्ताक्षर !!! Copyright ©



पहचान किस से है

चेहरे से, कर्म से

सौंदर्य से, पुरुषार्थ से

धर्म से, रंग से

आर्थिक स्थिति से

समाज से, लिंग से

सोच से , विचार से

क्या है पहचान

क्या है वो चीज़ जिस से

जाना जाता कोई

जिस से पहचाना जाता कोई

क्या है जिस से कोई ख्याति का

चोगा पेहेनता

या कोई दारिद्र्य का कटोरा

भाग्य, समय या परिस्थिति

क्या है आपका चिन्ह

क्या है आपका ध्वज

क्या है हस्ताक्षर??


पुरुष का पौरुष

उसका पुरुषार्थ ही है

उसका हस्ताक्षर

स्त्री की गरिमा, लज्जा

उसका सौंदर्य ही है

उसका हस्ताक्षर

पथिक के लिए

सच्चे भाव से

यात्रा ही है हस्ताक्षर

भटके हुए के लिए

ईश की खोज ही है हस्ताक्षर

सूर्या का प्रकाश

ही है उसका हस्ताक्षर

तम को दूर भागती

चांदनी ही है चाँद का

हस्ताक्षर

विजयता की जीत ही है

उसका हस्ताक्षर

असाहाय , असमर्थ की

चीख ही है उसका हस्ताक्षर

ज्ञानी का मौन ही

है उसका हस्ताक्षर

ध्यानी का तेज ही है

उसका हस्ताक्षर

श्रमिक का काम ही है

उसका हस्ताक्षर

मानवता है मानव

का हस्ताक्षर

भूक है दानव

का हस्ताक्षर

इतिहास है भूत का

हस्ताक्षर

प्रेरणा है वर्तमान का

हस्ताक्षर

सुनेहरा विश्वास है

भविष्य का हस्ताक्षर

हस्ताक्षर


आपका क्या है हस्ताक्षर

मेरा क्या है हस्ताक्षर

हम सबका कैसे चुने

हस्ताक्षर

किस बात से, किस सोच से

किस विचार से, किस भाव से

किस कर्म से हो हमारा

हस्ताक्षर

आप ढूँढिये

अपना हस्ताक्षर

यह दृढ़ता

यह कठोर सचाई

यह मौलिक विचार

आपतक पहुँचाना

आपको हस्ताक्षर का

महत्वा समझाना

ही है

मेरा हस्ताक्षर

मेरा हस्ताक्षर

मेरा हस्ताक्षर

No comments: